Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

मारुति सुजुकी ने लॉन्‍च की स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन

Posted at: Sep 23 2018 4:57PM
thumb

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे चर्चित मॉडल स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इसकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने साथ ही यह भी कहा है कि फिलहाल हम इसकी बिक्री देशभर में नहीं करेंगे। फिलहाल यह कार दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, चेन्नई के साथ कुछ अन्य शहरों में उपलब्ध होगी। स्पेशल एडिशन स्विफ्ट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं और ये सिर्फ एंट्री लेवल एलएक्सआई और एलडीआई ट्रिम वेरिएंट में उपलब्ध होगी।
स्विफ्ट के इस स्पेशल एडिशन के बाहरी और इंटीरियर दोनों में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। बाहरी लुक में बॉडी कलर, डोर हैंडल और ब्लैक फिनिश वाले व्हील कवर लगे हैं। बात अगर आंतरिक बनावट (इंटीरियर) की करें तो डिन म्यूजिक सिस्टम, डुअल फ्रंट स्पीकर, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और रिवर्स पार्किंग सेंसर लगे हैं।
ये सभी अतिरिक्त एक्सेसरीज और पेंट का काम कंपनी के डीलरशीप से ही होगा। मारुति सुजुकी स्विफ्ट थर्ड जनरेशन को इसी वर्ष फरवरी में हुए आॅटो एक्सपो 2018 में लॉन्च किया गया था। स्पेशल एडिशन के आने के बाद इस कार के मार्केट में 12 वेरियंट उपलब्ध हो गए हैं, जिसमें 6 पेट्रोल और 6 डीजल हैं, इनमें वीएक्सआई, वीडीआई, जेडएक्सआई और जेडडीआई वेरियंट में न्यू आॅटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स की सुविधा भी दी गई है।
पेट्रोल के-सीरीज
मारुति स्विफ्ट में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन, यह 6000आरपीएम पर 83बीएचपी और 4000आरपीएम पर 115एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है
डीजल वेरिएंट - इसमें टबोर्चार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो 4000आरपीएम पर 74बीएचपी और 2000आरपीएम पर 115एनएम का टार्क पैदा करता है
दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का आॅप्शन दिया गया है
स्पीड -  मारुति स्विफ्ट पेट्रोल वेरिएंट 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 12.6 सेकंड का समय लेती है।
डीजल वेरिएंट 2018 स्विफ्ट को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 13.5 सेकंड का समय लगता है।
माइलेज -  नई स्विफ्ट पेट्रोल 22केपीएल का माइलेज देती है जबकि डीजल वर्जन 28.4केपीएल का माइलेज देती है।
मारुति स्विफ्ट 2018 के दोनों वेरिएंट में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है।