Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों के ढाई लाख करोड़ डूबे

Posted at: Dec 10 2018 6:11PM
thumb

मुंबई। शेयर बाजार की भारी गिरावट से सोमवार को हुयी भारी बिकवाली से निवेशकों के ढाई लाख करोड़ रुपए डूब गए। घरेलू शेयर बाजार में आज दो प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गयी। बीएसई का सेंसेक्स 713.53 अंक लुढ़ककर एक महीने के निचले स्तर पर आ गया। इससे शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण घटकर 1,37,92,970.08 करोड़ रुपए रह गया जो छह सप्ताह का निचला स्तर है। पिछले कारोबारी दिवस पर 07 दिसंबर को यह 1,40,43,253.64 करोड़ रुपए रहा था। इस प्रकार सोमवार को एक ही दिन में बाजार पूँजीकरण में 2,50,283.56 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई।