Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

देश

CBSE के छात्रों की मिली बड़ी खुशखबरी, परीक्षा में कर सकेगें....

Posted at: Jan 24 2020 1:26AM
thumb

वर्ष 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बड़ा बदलाव करा है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले विशिष्ट आवश्यकता वाले छात्र इस वर्ष से ‘बेसिक कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकेगें। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों को पत्र भेज कर कहा, कि ”बोर्ड ने कक्षा दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान विशेष आवश्यकता वाले (सीडब्ल्यूएसएन) बच्चों को सिंपल बेसिक कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का फैसला किया है।
 
यह सुविधा ”केवल वही छात्र कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकेंगे जिन्होंने 2020 परीक्षा के लिए सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के तहत पंजीकरण कराया है सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को 28 जनवरी तक स्कूलों को एक अनुरोध भेजना होगा। भारद्वाज ने कहा, ”जो अभ्यर्थी उपयुक्त प्रमाणपत्र के बिना अनुरोध करेंगे, उन्हें परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।