Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

विदेश

अमेरिका में दिसंबर, 2020 में गई 140,000 नौकरियां

Posted at: Jan 10 2021 1:05PM
thumb

वाशिंगटन। अमेरिकी नियोक्ताओं ने दिसंबर 2020 में 140,000 रोजगारों को खत्म किया है। अप्रैल 2020 के बाद रोजगार में पहली बार गिरावट आई है। इसका कारण हाल ही में कोविड-19 मामलों में वृद्धि है, जिसने लेबर मार्केट की रिकवरी को पूरी तरह से रोक दिया है। लेबर डिपार्टमेंट्स ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिस्टिक्स (बीएलएस) ने अपनी मासिक रोजगार रिपोर्ट में कहा, "पे-रोल रोजगार में गिरावट कोरोनावायरस (कोविड-19) के मामलों में हालिया वृद्धि और महामारी को रोकने के प्रयासों को दर्शाती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीएलएस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि भोजन और ड्रिंक के स्थानों में तीन चौथाई कमी, 372,000 के साथ आतिथ्य रोजगार में 498,000 की गिरावट आई है। फरवरी 2020 से अवकाश और आतिथ्य रोजगार में 39 लाख या 23.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। निजी शिक्षा रोजगार में दिसंबर में 63,000 की कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में उद्योग में रोजगार 450,000 तक गिर गया है। सरकारी रोजगार में भी महीने में 45,000 की गिरावट आई। फरवरी 2020 से कुल मिलाकर सरकारी रोजगार में 13 लाख की कटौती हुई है। पिछले साल मार्च और अप्रैल में कोविड-19 बंद के बीच 2.2 करोड़ अमेरिकियों ने अपनी नौकरी खो दी थी।