Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

करियर

Tesla में 10,000 लोगों के लिए निकली Bumper Vacancy बिना डिग्री मिलेगी जॉब

Posted at: Apr 5 2021 4:21PM
thumb

नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla ने हाल ही में भारत में अपने बिजनेस की शुरुआत की है। हाल ही में कंपनी ने भारत में भी अपने ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की थी। फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, लेकिन इससे पहले टेस्ला ने अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्सस स्थित नए गिगाफैक्ट्री में बंपर वेकैंसी निकाली है।  इस फैक्ट्री में काम करने के लिए साल 2022 तक 10,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती की जानी है। Job Vacancy In Tesla: Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं।   
 
 
इस जॉब ऑफर में नया ये है कि Tesla ने जो वैकेंसी निकाली है उसमें किसी कॉलेज की डिग्री नहीं मांगी गई है। कैंडीडेट्स हाई स्कूल पास करने के तुरंत बाद ही इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ग्रेजुएट हाईस्कूल पास कैंडिडेट भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ये जानकारी शेयर की है। मस्क ने Tesla Owners Of Austin के ट्वीट को साझा किया है। Elon Musk कॉलेज की पढ़ाई  ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। उनका मानना है कि कॉलेज में कभी कुछ नया नहीं पढ़ाया जाता है।
 
अगर वैकेंसी की बात करें तो कंपनी टेक्सस में मौजूद गिगाफैक्ट्री के लिए मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन, आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और फैसिलिटी सहित कई अन्य पदों पर आवेदन ले रही है। इसको लेकर एलन मस्क ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि, हमें 2022 तक टेक्सेस में मौजूद गिगाफैक्ट्री के लिए 10000 लोगों की जरूरत है। यह लोकेशन एयरपोर्ट से मात्र 5 मिनट, डाउनटाउन से 15 मिनट और कोलारेडो रिवर से दाईं ओर स्थित है।
 
आपको बता दें कि टेस्ला की गिगाफैक्ट्री कुल 4 से 5 मिलियन स्क्वायर फुट के क्षेत्रफल में फैली हुई है और इसका पहला चरण की इस साल मई तक पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद गाड़ियों का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इस फैक्ट्री में कंपनी Cybertruck से लेकर Roadster समेत कई वाहनों का निर्माण करेगी। इसके अलावा Model Y कार का प्रोडक्शन भी इसी फैक्ट्री में किया जाएगा।