Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

करियर

टीईटी का संशोधित रिजल्ट जारी, यहां देखें

Posted at: Mar 7 2018 2:41PM
thumb

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने राज्य टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (बिहार टीईटी) का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बीएसईबी की ऑफिशल वेबसाइट bsebonline.net पर उपलब्ध है। परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई (रविवार) को हुआ था और कुल 2.43 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी ती।
 
पेपर 1 का आयोजन पहली से 5वीं क्लास और पेपर 2 का आयोजन छठी से आठवीं क्लास के शिक्षकों के लिए किया गया था। शुरू में सितंबर में बीटेट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था लेकिन कैंडिडेट्स ने पहले और दूसरे, दोनों पेपर में आपत्ति जताई जिसके बाद संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। 
 
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट्स यूं चेक कर सकते हैं
 
1. ऑफिशल वेबसाइट bsebonline.net पर लॉगिन करें 
 
2. Click here to view revised result of BTET 2017 पर क्लिक करें 
 
3. दी गई फील्ड में अपना 10 अंकों वाला रोल नंबर और जन्म तिथि डालें 
 
3. सर्च पर क्लिक करें 
 
4. आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।