Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

करियर

खुशखबरी! भारतीय रेलवे में हैं 2 लाख 40 हजार पदों पर वैकेंसी

Posted at: Mar 15 2018 1:09PM
thumb

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे पिछले दिनों करीब 90 हजार पदों पर भर्तियां निकाल चुका है, जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इन पदों पर आवदनों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, मोदी सरकार रेलवे में पड़े करीब 2 लाख 40 हजार नॉन गैजेटेड पदों पर भर्तियां करने का विचार कर रही है। यह जानकारी भारतीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने दी है। 
ऑल इंडिया रेडियो ने रेलमंत्री पीयूष गोयल के हवाले से ट्वीट कर कहा, 'रेलवे में 2 लाख 40 हजार नॉन गैजेटेड पद खाली पड़े हुए हैं। ये पद योग्य उम्मीदवारों के लिए अधिसूचित कर लिए गए हैं।' ध्यान रहे कि रेलवे की 90 हजार पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। वह जिन पदों पर भर्तियां कर रहा है उनमें ग्रुप सी के लिए 26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 62,907 रिक्तियां हैं।
इसके अलावा इन पदों पर प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया गया है। आवेदन के अगले चरण में उन्हें अन्य विवरण भरकर शुल्क का भुगतान करना होगा। आरआरबी आवेदन पत्र के प्रारंभिक पंजीकरण में, अभ्यर्थियों को अन्य विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ शैक्षणिक योग्यता के बारे जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की ग्रुप डी और ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा में बदलाव किया गया है, जिसके तहत 10वीं पास छात्र इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसमें आईटीआई या नेशनल अप्रेंटिंस सर्टिफिकेट प्राप्त छात्र भी शामिल हैं। इस संबंध में रेल मंत्री पियूष गोयल ने जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय रेलवे 10वीं कक्षा पास, आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) डिग्री धारक या एनसीटीवीटी प्राप्त छात्र ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए आवेदन योग्य माने जाएंगे।