Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

छत्तीसगढ़

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में बस्तर रहा बंद

Posted at: Feb 18 2019 4:39PM
thumb

जगदलपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ का समूचा बस्तर बंद रहा। इस दौरान व्यापारियों ने स्वस्फूर्त अपनी दुकानें बंद रखीं। सभी व्यापारी 11 बजे जय स्तम्भ, गोल बाजार के पास एकत्रित होकर वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आम तौर पर ऐसे मौकों पर मेडिकल स्टोर्स बंद नहीं होते मगर जगदलपुर में मेडिकल स्टोर्स भी बन्द रहे।
 
वहीं सरकार को इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की बात भी कही गई। पदाधिकारियों ने कहा की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने की खबर बेहद ही दु:खद है। इस मौके पर व्यापारियों द्वारा वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन किया गया और शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की।