Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

सुकमा में पुलिस ने ध्वस्त किया नक्सली कैम्प

Posted at: Aug 25 2019 3:00AM
thumb

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुमाकोलेंग इलाके में पुलिस बल ने आज एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर टिफिन बम, वायरलेस सेट सहित बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के पुशपाल थाना का पुलिस बल आज छत्तीसगढ- ओडिशा सीमा पर स्थित कुमाकोलेंग इलाके में सर्चिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान चादामेटा के जंगल में नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस बल पर गोलीबारी की। पुलिस बल ने भी मोर्चा संभालते हुये जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद नक्सली मौके से भाग गए। मौके की तलाशी में एक टिफिन बम, एक वायलेस सेट, दवाईयां और बड़ी मात्रा में नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। इसी तरह मुखबिर से मिली सूचना पर दंतेवाड़ा जिले में किरंदूल थाना क्षेत्र के केरपा के जंगल से घेराबंदी कर एक महिला नक्सली मीडयामी सोमली को गिरफ्तार किया गया है। इस नक्सली महिला पर शासन ने एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।