Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

जेल में बंद अमित जोगी को इलाज के लिए रायपुर लाया गया

Posted at: Sep 11 2019 8:06PM
thumb

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित जोगी की न्यायिक हिरासत में तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल से रायपुर लाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित जोगी को 2014 विधानसभा चुनाव में अपनी नागरिकता की गलत जानकारी देने मामले में गिरफ्तार किया गया था।गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में पेन्ड्रा जेल भेजा गया था, जहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद बिलासपुर जिले के अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां दो दिन तक इलाज और चेकअप के बाद आई रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रबंधन ने उनका स्वास्थ्य ठीक होना बताते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कहीं थी।
 
जोगी ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के बावजूद उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।जोगी की अपोलो से डिस्चार्ज किए जाते उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। जोगी की हालात को देखते हुए अपोलो ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया है। जिसके बाद जेल प्रबंधन की टीम की निगरानी में अमित जोगी को एंबुलेंस से रायपुर लाया गया है। यहां उन्हें पहले रायपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया, जहां आमद दर्ज करने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया है। सूत्रों के अनुसार जोगी के स्वास्थ्य की राज्य मेडिकल बोर्ड जांच करेगी। जांच की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि अमित जोगी का इलाज मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में कराया जाए या फिर उनकी मांग के अनुरूप उन्हें गुडगांव के मेदांता में रिफर किया जाए।