Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

किड़नी से हो रही मौतों को लेकर सरकार चिंतित : भूपेश

Posted at: Oct 19 2019 2:43PM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में कथित किडनी बीमारी से लोगों की हो रही लगातार मौतों को लेकर सरकार चिंतित है। बघेल ने आज चित्रकोट उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रचार के लिए रवाना होने से पहले यहां मीडिया के प्रश्रों के जवाब में कहा कि सुपेबेड़ा में कथित किडनी बीमारी से हो रही मौतों पर राज्यपाल अनुसुईया द्वारा दिए बयान  से हतप्रद है।
उन्होंने कहा कि सुपेबेड़ा में हो रही मौतों की घटना से पूरी सरकार चिंतित है और इस मामले को गंभीरता से ले रहे है।उन्होने कहा कि अगर राज्यपाल सुपेबेड़ा जाती है तो अच्छी बात है, क्योंकि हम भी जानना चाहते है कि वहां हो रही मौतों की असली वजह क्या है। राज्यपाल उइके ने कल सुपेबेड़ा में हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए सुपेबेड़ा दौरा करने की मंशा जाहिर की थी।उन्होने साथ ही यह भी कहा था कि अगर उन्हें हेलीकाप्टर नहीं मिला तो वे सड़क मार्ग से सुपेबेड़ा जाएंगी।