Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

तपकरा के गांवों में जंगली हाथी के पहुंचने से मची अफरा तफरी

Posted at: Dec 4 2019 12:58PM
thumb

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तपकरा रेंज का सागजोर और पेरवापारा गांव में जंगली हाथी पहुंच जाने से ग्रामीणों में घंटों तक अफरा तफरी मची रही। आबादी क्षेत्र से बगैर जनधन की हानि किए जंगली हाथी को खदेड़ने में वन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि इन दिनों तपकरा, दुलदुला और कुनकुरी क्षेत्र में 38 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं।
इन हाथियों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखे जाने के बाद भी ये वन्य प्राणी जंगल के समीप वाले आबादी गांवों में पहुंच कर उत्पात मचाने लगते हैं। जाधव ने कहा कि इन दिनों पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड के गांवों से से भी ग्रामीणों द्वारा जंगली हाथियों को इधर खदेड़ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आबादी क्षेत्र में आ जाने के बाद रात को इन हाथियों को खदेड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। श्री जाधव ने बताया कि जनधन की हानि रोकने तथा बचाव के लिए दर्जन भर गांवों में वन अधिकारी जागरुकता अभियान चला रहे हैं।