Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

छत्तीसगढ़ में 01अप्रैल से जीएसटी की नई रिटर्न प्रणाली होगी लागू

Posted at: Dec 5 2019 12:10AM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 01 अप्रैल से जीएसटी के अंतर्गत नई रिटर्न प्रणाली लागू होगी। अधिकारिक सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने जीएसटी के सरलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी 01 अप्रैल से जीएसटी के अंतर्गत नया रिटर्न प्रणाली लागू किए जाने का निर्णय लिया है। नए प्रणाली के अंतर्गत फाइल किए जाने वाले रिटर्न का ट्रायल वर्जन, जीएसटी की वेबसाइट पर तथा सभी रजिस्टर्ड करदाताओं के लॉग-इन पर उपलब्ध है। 

जीएसटी के सभी व्यापारी, अधिवक्ता, कर सलाहकार तथा चार्टर्ड एकाउण्टेंट से नई प्रणाली से रिटर्न भरने तथा इस संबंध में सुझाव देने की अपील राज्य कर आयुक्त द्वारा की गई है।इसके ट्रायल से लागू करने के पहले ही कमियों की पहचान कर उन्हें दूर कर लिया जाएगा। राज्य कर आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले ने नए रिटर्न प्रणाली की जानकारी के लिए सभी वृत्त कार्यालयों में व्यापारी, कर सलाहकार, वकील, एकाउण्टेंट तथा चार्टर्ड एकाउण्टेंट इत्यादि स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित कर उनसे ट्रायल रिटर्न भरवाए जाने के निर्देश दिए हैं।