Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

छत्तीसगढ़

अगले 24 घण्टे के भीतर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी भारी वर्षा की चेतावनी

Posted at: Jul 13 2018 6:52PM
thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। स्थानीय मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। यहां पर ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा 7.6 किमी ऊंचाई तक स्थित है।वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास समुद्री तल से 1.5 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा बना है।

रायपुर संभाग के कई जिलों में तथा शेष संभागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है। घरघोड़ा में 15 सेन्टीमीटर, बेमेतरा में 13 सेन्टीमीटर, अंतागढ़ में 9 सेन्टीमीटर, माकड़ी में 8 सेन्टीमीटर, सिमगा में 7 सेन्टीमीटर, मुंगेली, राजपुर, में 6 सेन्टीमीटर, साजा, रायगढ़, कोंडागांव, बचेली में 5 सेन्टीमीटर, बसना, सूरजपुर, कांसाबेल में 4 सेन्टीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है।