Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सेवा क्षेत्र की गतिविधियाँ पड़ीं धीमी

Posted at: Jan 4 2019 10:44PM
thumb

मुम्बई। कारोबारी धारणा के तीन माह के उच्चतम स्तर पर रहने के बावजूद गत माह की तुलना में दिसंबर में देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां धीमी रहीं जिससे इसका सूचकांक घटकर 53.2 पर आ गया। अनुकूल कारोबारी माहौल, बिक्री में तेजी और माँग आने से नवंबर में देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियाँ चार माह के उच्चतम स्तर 53.7 पर रहीं थीं। अक्टूबर 2018 में यह आँकड़ा 52.2 पर था। सेवा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के बीच निक्कई इंडिया द्वारा किये जाने वाले मासिक सर्वेक्षण ‘सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक’ के मुताबिक, सेवा क्षेत्र के विास की रफ्तार धीमी पड़ने से उत्पादन में भी कमी आयी है। सेवा क्षेत्र का उत्पादन सूचकांक इस वजह से नवंबर के 25 माह के उच्चतम स्तर 54.5 से लुढ़ककर दिसंबर में 53.6 पर आ गया। इस साल अक्टूबर में यह आँकड़ा 53.0 रहा था। सेवा क्षेत्र की कंपनियों के लिये लागत मूल्य में लगातार तीसरे माह कमी दर्ज की गयी है, जो मई 2017 के बाद का निचला स्तर है।