Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सुजुकी का एनबीएफसी के साथ समझौता

Posted at: Aug 23 2019 7:00PM
thumb

नई दिल्ली। देश की अग्रणी दुपहिया निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ समझौते की घोषणा की है। इस अवसर पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ हमारा जुड़ना ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इस समझौते से ग्राहक अब न्­यूनतम दस्तावेजों के साथ अत्यंत प्रतिस्पर्द्धी ब्याज दर पर तत्काल रिण अनुमोदन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते से आने वाले त्योहारी मौमस में ग्राहकों को अपना पसंदीदा सुजूकी टू-व्­हीलर खरीदने के लिये हर समय सरल तरीके से रिटेल वित्तीय विकल्प मिलेंगे। उन­हें मुफ­त रोडसाइड असिस्टेन्स, लॉयल्टी कार्ड, आदि जैसे कई अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त होंगे।  उन्होंने कहा कि एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का नेटवर्क 22 राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में है।