Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

ब्लैक एल्केलाईन वॉटर ‘इवोकस’ दिल्ली-एनसीआर में लाँच

Posted at: Oct 17 2019 3:04AM
thumb

नई दिल्ली। स्टार्टअप कंपनी ए वी ओर्गेनिक्स ने देश के पहले प्राकृतिक ब्लैक एल्केलाईन वॉटर ‘इवोकस’ को दिल्ली एनसीआर में लाँच करने साथ ही इसे अगले कुछ महीनों केमें बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, चेन्नई, इन्दौर, अहमदाबाद और सूरत में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि पुणे, चंडीगढ़ और वड़ोदरा में शुरूआत के बाद दिल्ली एनसीआर में इस वॉटर को लाँच किया गया है। यह बड़े रिटेल आउटलेटों के साथ ही ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। उसने कहा कि यह ब्लैक वॉटर हाइड्रेशन और डीटॉक्सिफिकेशन के लिए उपयोगी है। इवोकस का फॉर्मूला हाइड्रेशन,  डीटॉक्सिफिकेशन और मेटोबोलिज्म को बढ़ाने वाला जो युवा उपभोक्ताओं के लिए ज़रूरी एवं फायदेमंद है। 

बोतलबंद पानी की यह नई श्रेणी खासतौर पर 21वीं सदी के भारतीय उपभोक्ताओं के लिए पेश की गई है जो उपभोक्ताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर हाइड्रेशन प्रदान करेगी। नदी के शुद्ध पेयजल में 70 प्राकृतिक ट्रेस मिनरल्स को मिलाकर ब्लैक पेयजल बनाया जाता है। अमेरिका के टेक्सास के वैज्ञानिक डॉ नॉबर्ट चिराजे ने इस ब्लैक वॉटर को तैयार किया था। वड़ोदरा में एक करोड़ डॉलर के निवेश से स्वचालित मैनुफैक्चरिंग एवं बोटलिंग प्लांट तथा शोध एवं विकास केन्द्र बनाये गये हैं। इस संयंत्र की वार्षिक क्षमता चार करोड़ बोतल है। कंपनी ने पहले साल में 50 लाख बोतल पानी बेचने की योजना बनायी है। इवोकस 500 एमएल की 6 और 24 बोटलों के पैक में उपलब्ध है। एक बोतल की कीमत 100 रुपये है।