Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सरकार और संबद्ध लोगों के प्रयासों से रियल एस्टेट सेक्टर भी संकट से उबरेगा: इन्वेस्टर्स क्लीनिक

Posted at: Mar 21 2020 12:27AM
thumb

नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंसल्टिंग कंपनी इन्वेस्टर्स क्लीनिक ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के देश में बढ़ रहे प्रकोप के कारण व्यावसायिक गतिविधियों पर पड़ रहे असर को देखते हुए हाउसिंग सेगमेंट में और मंदी आने की आशंका व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है कि सभी संबद्ध लोगों के प्रयासों से इस संकट से उबरने में जल्द ही कामयाबी मिल जायेगी। इन्वेस्टर्स क्लीनिक की संस्थापक हनी कतियाल ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था और शेयर बाजारों पर कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पड़ रहे विपरीत असर का देश के रियल एस्टेट सेक्टर पर प्रभाव पड़ेगा।

आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्तियों की मांग घटेगी। त्योहारों के दिनों में सम्पत्ति खरीदने वालों की संख्या  इस वर्ष अपेक्षाकृत कम रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर किये जा रहे सरकार और सभी के प्रयासों से उम्मीद जतायी गयी है कि हालात से उबरने में जल्द ही कामयाबी मिलेगी। रियल एस्टेट सेक्टर में रोजगार के अपार अवसर हैं और आशा है कि संबद्ध लोगों की कोशिशों से इसे पटरी पर ले आया जायेगा।