Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

कॉर्पोरेट

भेल को एनटीपीसी से मिला 560 करोड़ का ठेका

Posted at: Feb 14 2018 3:49PM
thumb

नई दिल्ली। भारी बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(भेल) को एनटीपीसी से उत्तर प्रदेश के दादरी में उत्सर्जन नियंत्रण उपकरण के लिए 560 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। भेल ने  यह जानकारी दी कि उसे एनटीपीसी ने दादरी में 27490 मेगावाट के नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन में फल्यू गैस डिसल्फराइजेशन(एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति करने और उसे लगाने का आर्डर मिला है। पर्यावरण मंत्रालय द्वारा दिसंबर 2015 में जारी अधिसूचना के माध्यम से उत्सर्जन के नियमों को सख्त किये जाने के बाद से उर्त्सजन नियंत्रण उपकरणों की मांग बढ़ गई है। अधिसूचना में मौजूदा और नए सभी ताप विद्युत परियोजनाओं में विभिन्न हानिकारक उर्त्सजन को नियंत्रित करने वाले उपकरणों को लगाने के लिए कहा गया था। इससे पहले भेल ने  टाटा पावर के ट्रॉम्बे यूनिट 8 के लिए 2008 में मिले एफजीडी प्रणाली के ठेके को सफलतापूर्वक पूरा किया था और फिलहाल यह एनटीपीसी की 3७250 मेगावाट की बोंगाईगावं परियोजना के लिए एफजीडी प्रणाली की आपूर्ति कर रहा है। कंपनी को हाल में बंगलादेश में 57800 मेगावाट की यादादरी परियोजना और 27660 मेगावाट की मैत्री परियोजना में एफजीडी प्रणाली स्थापित करने का ठेका हासिल हुआ है। दादरी के आर्डर को जोड़कर भेल को अब तक 13 इकाइयों के लिए एफजीडी प्रणाली का आर्डर मिला है।