Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

खेल

अपनी बल्‍लेबाजी से निराश केएल राहुल, बोले - मुझे धैर्य की जरूरत

Posted at: Aug 25 2019 5:22PM
thumb

एंटीगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहने के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि उन्हें क्रीज पर टिक कर धैर्य रखकर खेलने की जरुरत है। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 38 रन बनाए लेकिन अर्धशतक या शतक बनाने में नाकाम रहे। राहुल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश हूं। लेकिन ऐसी बहुत चीजें हैं जो मैं सही तरीके से कर रहा हूं।
मुझे बस क्रीज पर टिक कर धैर्य रखकर बल्लेबाजी करनी है। मैं 35 या 45 रन बना रहा हूं। मैंने सधी हुई बल्लेबाजी की और दोनों पारियों में काफी सकारात्मक भी महसूस कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं धैर्य रखकर खेलूंगा और अपनी पारी को लगातार बेहतरीन तरीके से खेलूं जैसा कि मैं शुरुआत के 60-70 गेंद में करता हूं तो यह मेरे और टीम दोनों के लिए काफी अच्छा रहेगा। मैं इससे सीख लेते हुए अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करुंगा।