Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

खेल

41 के हुए वीरेंद्र सहवाग - जानें ये खास बातें, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

Posted at: Oct 20 2019 1:06PM
thumb

मुंबई। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेखौफ बल्लेबाजों में शूमार वीरेंद्र सहवाग का आज जन्मदिन है। 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे सहवाग आज 41 साल के हो गए हैं। बता दें कि सहवाग ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में उनके द्वारा जमाया गया तिहरा शतक भी इन्हीं में से एक है। अपने करियर में सहवाग ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 104 टेस्ट में 49.3 के धमाकेदार औसत से 8586 रन बनाए। सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 35 की औसत से 8273 रन ठोके. सहवाग ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 38 शतक ठोके। 
सहवाग मार्च 2004 में 'मुल्तान के सुल्तान' बने थे जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च को तिहरा शतक जड़ा था, यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला तिहरा शतक था। नजफगढ़ के 'सुल्तान' वीरू को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद वैसा सम्मान नहीं मिल पाया जिसके वो हकदार थे, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने अपना क्रिकेट सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान क्रिकेटरों के समय खेला। सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में उस समय इतिहास रचा था जब वे इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए सचिन तेंडुलकर के स्कोर को पीछे छोड़ा था।
सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 23 शतक और 32 अर्द्धशतक जड़े। उन्होंने 251 इंटरनेशनल वनडे में 35.05 की औसत से 8273 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 319 रहा। उन्होंने इस दौरान 15 शतक और 38 फिफ्टी लगाई थी। उनका सर्वाधिक स्कोर 219 रहा। उन्होंने 19 इटरनेशनल टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।