Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

दिल्ली

अंतरराज्यीय तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, 21 पिस्तौल बरामद

Posted at: Feb 19 2018 2:16PM
thumb

नई दिल्ली। हथियारों की तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 21 पिस्तौल बरामद की है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान राकेश राठौड़, कमलेश ऊर्फ कमल और आलोक जायसवाल के रूप में हुई है। इनके पास से 21 पिस्तौल, चार कारतूस तथा एक सैंट्रो कार बरामद की गई है। ये बदमाश कार से ही हथियारों की तस्करी करते थे। कुशवाहा ने कहा कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि हथियारों की तस्करी करने वाले राजस्थान का राकेश राठौड़ गिरोह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हथियारों के खेप को लेकर आने वाला है। इसके बाद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर कॉमनवेल्थ विलेज के पास शनिवार को तीनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ में 2012 से अवैध रूप से हथियारों की तस्करी की बात स्वीकार की है। राकेश ने स्वीकार किया कि उसने अब तक करीब  छह सौ पिस्तौलें राजस्थान से लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेची  हैं।