Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

दिल्ली

गांधी हत्याकांड की दोबारा जांच संबंधी याचिका पर सुनवाई टली

Posted at: Feb 19 2018 2:27PM
thumb

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या मामले की जांच करने वाले पंकज फडनीस ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दावा किया कि उन्हें न्यूयार्क से कुछ दस्तावेज हासिल हुए हैं जो इस हत्याकांड से जुड़े हैं। अभिनव भारत ट्रस्ट, मुंबई के न्यासी फडनीस ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर की पीठ के समक्ष दलील दी कि उन्हें न्यूयार्क में कुछ दस्तावेज मिले हैं जो महात्मा गांधी से जुड़े बताए गए हैं। उन्होंने सीलबंद लिफाफे में इस दस्तावेज को कोर्ट को दिखाते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार ने यह बताया है कि भारत सरकार ने इस दस्तावेज पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसलिए वह इसे खोल नहीं सकते। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से आग्रह किया कि वह इन दस्तावेजों को उसके समक्ष पेश करने की इजाजत दे, लेकिन खंडपीठ ने कहा कि पहले वह (याचिकाकर्ता) इसके लिए अर्जी दाखिल करें, फिर इसके बारे में तय किया जाएगा। कोर्ट ने अर्जी की प्रति मामले में न्याय मित्र अमरेन्द्र शरण को सौंपने का याचिकाकर्ता को निर्देश भी दिया। अब इस मामले की सुनवाई छह मार्च को होगी।