Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

प्रदेश

तरुण तेजपाल मामले में सुनवाई नौ मई तक टली

Posted at: Apr 24 2018 3:45PM
thumb

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने तहलका पत्रिका के पूर्व मुख्य संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई नौ मई तक के लिए मुल्तवी कर दी है। न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने आज कहा कि वह इस मामले में अब नौ मई को सुनवाई करेगी। गत नौ अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय ने तेजपाल के खिलाफ जारी सुनवाई पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था

और गोवा की निचली अदालत को मामले की सुनवाई एक साल के भीतर पूरी करने का निर्देश भी दिया था। तेजपाल ने अपने खिलाफ बलात्कार एवं अन्य आरोपों को हटाये जाने को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। वर्ष 2013 में एक महिला कर्मचारी ने तेजपाल के खिलाफ गोवा के एक पंचतारा होटल की लिफ्ट में यौन-शोषण करने का आरोप लगाया था।