Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

प्रदेश

गंगा संरक्षण का जीडी अग्रवाल का आंदोलन होगा तेज

Posted at: Jul 14 2018 2:57PM
thumb

नई दिल्ली। गंगा के निर्मल प्रवाह के लिए इसके संरक्षण के वास्ते 23 दिन से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे आईआईटी के पूर्व प्रोफसर और प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद के समर्थन में मानवाधिकारों तथा नदियों को बचाने के लिए काम करने वाले आंदोलनकारियों ने इस आंदोलन तेज करने की घोषणा की है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा जल पुरुष के रूप में मशहूर डॉ राजेंद्र सिंह यहां विभिन्न राजनेताओं से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रोफेसर अग्रवाल का जीवन बचाने की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से भी मुलाकात की और उनसे यह मुद्दे संसद में उठाने की अपील की है।

प्रोफेसर अग्रवाल की जान बचाने और उनके आंदोलन को तेज करने के लिए इन सभी आंदोलनकारियों की ऋषिकेश से दिल्ली तक यात्रा निकालने और 20 जुलाई को यहां राजघाट पर धरना देने की योजना है। डॉ राजेंद्रंसिंह के अनुसार प्रोफेसर अग्रवाल आईआईटी कानपुर में इंजीनियंरिग विभाग में प्रोफेसर रहे हैं। वह देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक और पर्यावरणविद हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागांधी ने उनकी योग्यता को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्हें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रथम सदस्य सचिव नियुक्त किया था। इस बीच उन्होंने नदी संरक्षण और खासकर गंगा संरक्षण के लिए अपना ध्यान आकर्षित किया और 23 दिन से निर्मल गंगा के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।