Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

एक्सक्लूसिव खबर

''कुत्तों'' पर आपस में झगड़ रहे प्रोफेसर

Posted at: Sep 3 2018 1:47PM
thumb

- रफी मोहम्मद शेख 
इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के प्रमुख संस्थान इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी (आईईटी) के रहवासी कैम्पस में रहने वाले वरिष्ठ प्रोफेसर एक महिला प्रोफेसर के दो कुत्तों पर आमने-सामने है। इन दो प्रोफेसर्स ने उक्त कुत्तों द्वारा कैम्पस में ही खुला छोड़कर शौच करवाने और आने-जाने वालों पर भौंकने का आरोप लगाया है। इसकी मौखिक और लिखित शिकायत बाकायदा रजिस्ट्रार को की गई है। इसके बाद उक्त महिला प्रोफेसर ने कैम्पस प्रभारी पर दादागिरी करते हुए उन्हें कैम्पस से निकालने की साजिश करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप जड़ दिया है। उक्त महिला प्रोफेसर के पति भोपाल में उच्च अधिकारी के रूप में कार्यरत है। 
जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के पूर्व हेड और आईईटी की फेकल्टी डॉ. नागेन्द्र सोहनी और डॉ. प्रतोष बंसल ने रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत में बताया है कि आईईटी परिसर स्थित शिक्षक आवासगृह में डॉ. रश्मि दाहिमा का फ्लैट सेकंड फ्लोर पर हैं। उनके कारण रहवासी समस्या का सामना कर रहे हैं।
काले रंग का कुत्ता खतरनाक
डॉ. सोहनी और डॉ. बंसल के अनुसार डॉ. रश्मि के पास दो कुत्तें है। वह इन्हें शौच और पेशाब करवाने आईईटी परिसर में ही लाती है, जिससे यहां पर गंदगी रहती है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ रही है। उन्होंने बताया है कि उनका काला रंग का कुत्ता काफी खतरनाक है और दिनभर भौंकता रहता है। साथ ही आस-पास आने-जाने वालों पर लपकता भी है। इससे रहवासियों, अतिथियों और गर्ल्स होस्टल की लड़कियों को हमेशा डर बना रहता है। उन्होंने डॉ. रश्मि से इस संबंध में निवेदन भी कर लिया है लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है। उन्होंने रजिस्ट्रार को इस संबंध में मौखिक शिकायत भी की और अब लिखित शिकायत की है।
दो सालों से प्रताड़ित कर रहे
उधर दूसरी ओर इस शिकायत के बाद डॉ. रश्मि दाहिमा ने रजिस्ट्रार को एक शिकायत की है। उनके अनुसार डॉ. प्रतोष बंसल और उनकी पत्नी जयश्री बंसल द्वारा उन्हें पिछले दो सालों से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके अनुसार वह अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती है और उनके पति भोपाल में नौकरी करते है। डॉ. बंसल और उनकी पत्नी लगातार मानसिक और कार्यालयीन प्रताड़ना देते हैं। यह छत पर जाने के लिए विवाद करते हैं। दो महीने पहले पानी को लेकर इन्होंने अप्रिय व्यवहार किया। इसकी शिकायत मौखिक रूप से आईईटी डायरेक्टर की गई थी।
गलत तरीके से आवास लिया
डॉ. रश्मि वर्तमान में आईईटी गर्ल्स होस्टल की प्रभारी भी है। उनके अनुसार इस विवाद के कारण उन्हें होस्टल चलाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने यहां तक आरोप लगा दिया है कि इस कारण होस्टल की छात्राएं भी परेशान है। इधर डॉ. जयश्री बंसल कैम्पस इंचार्ज भी है। डॉ. रश्मि के अनुसार डॉ. जयश्री जबरन में होस्टल की छात्राओं और सुरक्षा गार्डों को डांटती व निर्देश देती है। उन्होंने कुत्ते के घुमाने के दौरान उन्हें जातिसूचक शब्द भी कहें।उनका आरोप है कि वो उन्हें कैम्पस से निकलवाना चाहती है। अब उन्होंने डॉ. जयश्री से कैम्पस इंचार्ज का पद वापस लेते हुए उन्हें गलत तरीके से निवास आवंटित करने का आरोप लगाया है। साथ ही कार्रवाई नहीं करने पर एससीएसटी आयोग में जाने की धमकी दी है।
हल करने के लिए कहेंगे
दोनों तरफ की लिखित शिकायत हमें मिली है। अब हम आईईटी प्रभारी से इस संबंध में दोनों की शिकायत सुनकर हल करने के लिए कहेंगे।
- अजय वर्मा, रजिस्ट्रार