Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

एक्सक्लूसिव खबर

इंदौर को जल्द ही मिलेगी ये तीन नई ट्रेन

Posted at: Sep 27 2018 12:48PM
thumb

- रफी मोहम्मद शेख
इंदौर। इंदौर जंक्शन से जल्दी ही तीन और नई ट्रेन शुरू होने वाली है। यह ट्रेन आज से शुरू होने वाली इंदौर-रामेश्वरम के अतिरिक्त होगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से इंदौर को नई दिल्ली और अजमेर से नई ट्रेन के माध्यम से जुड़ने का अवसर मिलेगा। सूत्रों के अनुसार इंदौर से रामेश्वरम ट्रेन के बाद अब जल्दी ही तीन और ट्रेनें इंदौर को मिलने वाली हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है और प्रारंभिक स्वीकृति भी हो गई है।
नई दिल्ली के लिए होगी सातवीं ट्रेन
सबसे पहली ट्रेन इंदौर से नई दिल्ली के लिए शुरू की जाएगी। यह ट्रेन इंदौर से अजमेर, जयपुर और रेवाड़ी होकर चलाने की योजना है। इससे न केवल नई दिल्ली बल्कि अजमेर के लिए भी एक नई ट्रेन हो जाएगी। वर्तमान में नई दिल्ली के लिए कुल छह ट्रेनें चलती हैं। इसमें दो ट्रेने इंदौर-नई दिल्ली और मालवा एक्सप्रेस ही प्रतिदिन यहां से जाती है। वहीं चार अन्य ट्रेने चंडीगढ़ एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस और सफदरगंज एक्सप्रेस हफ्ते में एक या दो दिन ही चलती है। इस प्रकार यह दिल्ली के लिए सातवीं ट्रेन होगी।
ये तीन ट्रेनें शुरू होने वाली है
इंदौर-जयपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस (सप्ताह में एक दिन)
इंदौर-ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस (सप्ताह में एक दिन)
वेरावल-इंदौर-बीकानेर एक्सप्रेस (सप्ताह में एक दिन)