Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

आपको स्टाइलिश लुक देगा स्कार्फ

Posted at: Feb 6 2019 4:49PM
thumb

कई बार मौसम के साथ अजब सी उदासी जुड़ जाती है इसे दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है, अपने पहनावे में  कुछ खूबसूरत रंग जोड़े जाएं। इस लिहाज से बेस्ट हैं कलरफुल स्कार्व्स। 
फैशन एक्सपर्टस की मानें, तो इन दिनों जरूरी एक्सेसरी व फैशन का पर्याय बन चुका है, स्कार्फ। इन दिनों कॉटन, क्रोएशिया से लेकर सिल्क तक विभिन्न फैब्रिक और कलर पैटर्न में इनकी व्यापक रेंज मौजूद है।
जींस हो या स्कर्ट, किसी भी वेस्टर्न वेयर के साथ इसका कांबिनेशन बेस्ट लगता है। इन्हें आप मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं। प्लेन कलर की ड्रेस में जोड़ना हो, तो वाइब्रेंट अंदाज के लिए कलरफुल स्कार्फ से बात बन जाती है।  
स्कार्फ के ढेरों फायदे भी हैं। बालों को धूप से बचाना हो, तो इससे हेड कवर कर सकती हैं। फिटिंग की ड्रेस के साथ स्कार्फ डालने से ऐलीगेंसी बढ़ जाती है, वहीं इसे पहनने के अनेक तरीके भी हैं।
 गले में रैप करने के अलावा इसे खुले बालों पर टर्बन की तरह बांध सकती हैं। रेट्रो लुक का भी साथी है स्कार्फ। खुले बालों में स्कार्फ को चौड़े हेयर बैंड की तरह भी बांधा जा सकता है  सकती है। जींस व शर्ट के साथ कमर में इसे बेल्ट की तरह बांधना भी स्टाइलिश लगेगा।