Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

गर्मियां में शॉपिंग करते समय इन बातों का रखे ध्यान

Posted at: Apr 9 2019 12:23PM
thumb

अब गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं और हर व्यक्ति ने समर्स के कपड़े अवश्य निकाल लिए होंगे। वहीं बहुत से लोग सीजन के हिसाब से कुछ नए कपड़े खरीदने का भी प्लॉन कर रहे होंगे। मौसम बदलते ही फैशन में भी बदलाव आता है और लोग उसी के अनुरूप खुद को अपड़ेट करने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो कुछ बातों को दिमाग में रखकर ही शॉपिंग करें। 
कभी भी फैशन के लिए आराम से समझौता न करें। दरअसल, अगर आप बहुत अधिक टाइट या चुभने वाले कपड़े खरीदते हैं तो उन्हें पहनना काफी मुश्किल होगा और फिर वह वार्डरोब में एक कोने में ही पड़े रहेंगे। वहीं फैब्रिक और प्रिंट्स की बात करें, तो गर्मी के मौसम में कपड़ों में कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स का चयन किया जा सकता है। मौसम को देखते हुए आप फ्लोरल प्रिंट्स ड्रेस खरीद सकते हैं।
गर्मी में बहुत अधिक गहरे रंग का प्रयोग न करें। इस मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनना ही अच्छा रहता है। इससे आपको राहत महसूस होगी और आसपास लोगों की आंखों में भी यह नहीं चुभेगा। फैशन अपनी जगह है, लेकिन बहुत ज्यादा टाइट कपड़ों को खरीदने से बचें। कोशिश करें कि गर्मी के दिनों में ढीले कपड़े ही पहनें।
गर्मी के दिनों में कढ़ाई या स्टोन वर्क वाले कपड़े सही नहीं होते हैं। इनमें ज्यादा गर्मी लगेगी। इसलिए ऐसे कपड़ों को न खरीदें। अगर आप शॉपिंग करने जा रहे हैं तो अकेले की जाएं। इससे आप अधिक कन्फयूज नहीं होंगे। अकेले शॉपिंग करने से आप अपनी पसंद को पूरी तरजीह दे सकते हैं। आप किसी भी ड्रेस को पसंद कर रहे हैं, तो इसके मल्टीपल यूज को ध्यान में रखकर ही खरीददारी करें।