Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

ऐसे करें ब्रा की देखरेख, कभी ना करे ये गलती

Posted at: Jun 6 2019 8:09AM
thumb

ब्रा की लाइफ़ बढ़ाने के लिए उनका सही रख-रखाव बहुत ज़रूरी है। इन्हें सही ढंग से धोने, सुखाने और रखने के तरीक़े पर ध्यान देकर आप इनको ज़्यादा दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे करें रख-रखाव?
ब्रा या किसी भी अंडरगार्मेंट को हाथ से धोना ही उसे साफ़ करने का सबसे सही तरीक़ा है। कोशिश करें ब्रा को हाथ से धोने की, वह भी बिना ब्रश का इस्तेमाल किए।
यदि आप इन्हें वॉशिंग मशीन में डाल रही हैं तो बाज़ार में ढेरों तरह के लॉन्ज़री बैग्स मौजूद हैं, इनका इस्तेमाल करें। पैडेड ब्राज़ के लिए ख़ासतौर पर डिज़ाइन किए गए ब्रा वॉशिंग बैग्स चुनें। यह ब्रा के शेप को ख़राब नहीं होने देते।
मशीन में टम्बल ड्राय बिल्कुल न करें या फिर झटक-झटकर कर, निचोड़कर ब्रा को बिल्कुल न सुखाएं। ब्रा को हवा में सुखाना सबसे बेहतर विकल्प है। तेज़ धूप के नीचे सुखाने के बजाय इन्हें छांव में सुखाएं। टम्बल ड्राय करने से ब्रा की इलैस्टिक ख़राब होती है और ब्रा की फ़िटिंग भी बिगड़ जाती है।
वॉशिंग मशीन में हैवी कपड़ों के साथ ब्रा को न धोएं। जीन्स, तौलिए जैसी चीज़ों के साथ तो बिल्कुल भी नहीं। इससे उसकी इलैस्टिक और मटेरियल को नुक़सान पहुंचता है।
एक ब्रा की एवरेज लाइफ़ 6-9 महीने होती है। इसलिए इसे समय-समय पर बदलें।
ब्रा कप्स के शेप को बनाए रखने के लिए इन्हें ब्रा बैग्स या पाउच में रखें।
ब्रा के कप को मोड़कर कभी न रखें, इससे उसका शेप हमेशा के लिए बिगड़ जाता है।