Wednesday, 17 April, 2024
dabang dunia

लाइफ स्टाइल

चश्मा खरीदते समय ध्‍यान रखें ये बातें

Posted at: Mar 16 2018 11:28AM
thumb

स्टाइलिश लुक देने वाले चश्मे हों या कोई अन्य, जब भी आप इसे खरीदने जाए तो उसके फ्रेम पर एक नजर जरूर डाले। अधिक से अधिक फ्रेमों को निकलवाकर उसे अच्छी तरह से परख लें क्योंकि ज्यादा हार्ड फ्रेम आपकी आंखों व नाक पर गहरा निशान छोड़ सकते हैं।
1. अगर आपका फेस गोल है तो आप भूल कर भी गोल फ्रेम का चश्मा न लें, क्योंकि इससे फेस और अधिक भरा हुआ दिखने लगेगा। इसके अलावा आपके चेहरे पर चौकोर शेप का चश्मा भी अच्छा नहीं लगेगा। इसके लिए आप अखरोट के शेप वाला चश्मा लें जो आपके फेस को अच्छा लुक और आकर्षण देगा।
2. अगर आपका फेस का शेप चौकोर है तो आप गोल चश्मा खरीदें जिससे आपका फेस काफी अलग और अटेंशन ग्रैब करने वाला बनेगा।
3. अगर आप अपने बालों को बांधकर कर पीछे की तरफ जूड़ा या चोटी करती है तो उन महिलाओं पर चश्मा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ढीले बंधे हुए बाल चश्मे के साथ अधिक आकर्षक लगते हैं।