Thursday, 25 April, 2024
dabang dunia

खेल

ISL : ओडिशा को 3-0 से हराकर फिर टॉप पर पहुंचा बेंगलुरू

Posted at: Jan 23 2020 5:17PM
thumb

बेंगलुरू। मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी श्री कांतिरवा स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 3-0 से हराकर एक बार फिर से हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बेंगलुरू के 14 मैचों से 25 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर काबिज दो बार के चैम्पियन एटीके (24) से आगे निकल गया है। बेंगलुरू को अपने पिछले मैच में मुम्बई के हाथों हार मिली थी। दूसरी ओर, लगातार चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद हार को मजबूर ओडिशा एफसी 14 मैचों से 21 अंक लेकर चौथे स्थान पर बरकरार है। इस सीजन में ओडिशा पर 1-0 से जीत हासिल की थी।
टॉप पर जाने के लिए बेताब मौजूदा चैम्पियन ने बुधवार रात खेले गए मैच के पहले हाफ में दो मिनट के अंतराल पर दो गोल करते हुए पहले हाफ का समापन 2-0 के साथ किया। मैच का पहला गोल 23वें मिनट में देशोर्न ब्राउन ने किया जबकि दूसरा गोल राहुल भेके ने किया।  दो गोल खाने के बाद ओडिशा एफसी मजबूर दो बदलाव को मजबूर हुआ। उसके सबसे बड़े दो खिलाड़ी एड्रियन सांटाना और मार्कोस तेबार बाहर चले गए और सिमिगमांग मांचोंग और डियावांदू दियांगे ने उनकी जगह ली। इन दोनों के सब्सीट्यूशन के बाद ओडिशा की वापसी काफी मुश्किल हो गई थी।