Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

खेल

राष्ट्रपति मैक्रों ने फीफा वर्ल्‍ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित

Posted at: Jul 17 2018 3:04PM
thumb

पेरिस। फ्रांस की सड़कों पर उतरे लाखों दर्शकों ने नारेबाजी, नाच गाने और ड्रम्स की गूंज के साथ अपनी विश्व चैंपियन टीम का जोरदार स्वागत किया जबकि राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों ने खिलाड़ियों के लिए विशेष समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।
चैंप्स एलिसे में भारी तादाद में फुटबाल प्रशंसक सड़कों पर उतरे और घंटों के इंतजार के बाद अपनी फीफा चैंपियन टीम की स्वागत परेड में हिस्सा लिया और उसके चैंपियन बनने का जश्न मनाया। फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर रूस में आयोजित फुटबाॅल विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है।
युवा फ्रांसीसी टीम के सभी खिलाड़ी स्वदेश लौटने के बाद एलिसी पैलेस पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी के साथ राष्ट्रगान 'ला मार्सिलेसे' गाया। मॉस्को में अपनी टीम की हौसला अफजाई के लिये मौजूद रहे राष्ट्रपति ने 20 वर्ष बाद फीफा ट्रॉफी स्वदेश लाने वाली अपनी टीम के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था।