Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

लॉन्‍च हुआ हुआवेई का वाई 9 स्मार्टफोन - जानें कीमत और फीचर्स

Posted at: Jan 10 2019 5:07PM
thumb

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई ने गुरुवार को वाई 9 स्मार्टफोन 15,990 रुपए में लॉन्‍च किया। इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की है और यह मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू रंगों में उपलब्ध है। हुआवेई इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस समूह के कंट्री प्रबंधक (हुआवेई ब्रांड) टॉरनाडो पान ने यहां संवाददाताओं को बताया, हुआवेई वाई9 (2019) के लांच के साथ ही हम बिना इसकी प्रीमियम गुणवत्ता से समझौता किए बिना नई स्मार्टफोन क्षमताओं को समाविष्ट किया है, जिसके लिए हुआवेई जानी जाती है। 
हुआवेई वाई9 (2019) में दोनों तरफ ड्युअल कैमरा है और यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को सपोर्ट करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। हुआवेई वाई9 (2019) में नॉच के साथ फुल डिस्प्ले है, जिससे यह उच्च स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी है तथा हुआवेई का खुद का 12 एनएम का किरीन 710 चिपसेट हैं, जो ऊर्जा कुशल है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नॉलजी है। सीमित समय के लिए इस फोन के साथ बॉट राकर्ज 255 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हैंड्स-फ्री दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 2,990 रुपये है।