Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

48MP कैमरे वाले रेडमी नोट 7 प्रो की पहली सेल आज, मिलेंगे ये ऑफर्स

Posted at: Mar 13 2019 10:31AM
thumb

नई दिल्ली। रेडमी नोट 7 की सेल के बाद आज रेडमी नोट 7 प्रो की पहली सेल है। इस स्मार्टफोन का लोगों को लंबे वक्त से इंतजार था। आज आप शाओमी के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम से खरीदा सकते हैं। स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ये एक फ्लैश सेल होगी। बता दें कि शाओमी ने इस स्मार्टफोन को पिछले महीने की 28 तारीख को लॉन्च किया था। 
 
फोन के मुख्य फीचर की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। आज फोन की पहली सेल है। रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। 
 
वहीं नोट 7 प्रो का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपए में मिलता है। ये फोन नेपच्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेश ब्लैक कलर में मिलेगा। इस स्मार्टफोन के साथ 1120 जीबी 4जी डेटा का ऑफर मिल रहा है। ये ऑफर जियो और एयरटेल दोनों ही यूजर्स के लिए है। वहीं रेडमी नोट 7 की पहली सेल में कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने स्मार्टफोन की 2 लाख यूनिट्स बेची है। 
 
Redmi Note 7 Pro के फीचर
 
रेडमी नोट 7 प्रो में  6.3 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। ये प्रोटेक्शन फ्रंट और रियर दोनों साइड में दिया गया है। ये फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में टाइप सी चार्जिंग, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया है। ये फोन 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम विकल्प के साथ आता है। 
 
फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये डिवाइस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है, जो क्विक चार्जिंग 4 सपोर्ट के साथ आता है। फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने ग्रेडिएंट लुक दिया है।