Thursday, 02 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Airtel ने लॉन्च किया नया प्रीपेड प्लान, जानें ऑफर

Posted at: Mar 13 2019 4:57PM
thumb

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव के तहत 398 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, इस दौरान 105 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 90 एसएमएस तथा वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ने 399 रुपए वाले प्लान में भी कुछ बदलाव किए हैं। इस प्लान के तहत 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी तथा यूजर्स को 1 जीबी डेटा रोज मिलेगा।

भारती एयरटेल के 398 रुपए वाले प्लान की विस्तार से बात करें तो इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अति​रिक्त किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 90 एसएमएस रोज दिए जाएंगे। इस एयरटेल प्लान में भी लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग कॉल्स के अलावा असीमित कॉल्स कर सकते हैं। एयरटेल द्वारा दिए जा रहे एसएमएस पूरे भारत के लिए वैलिड हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दूरसंचार कंपनियां वोडाफोन और आइडिया अपने कई प्लान्स में रोज 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट की कॉल्स लिमिट रखता है।

हम आपको भारती एयरटेल के 398 रुपए और 399 रुपए वाले प्लान में बारीक अंतर बताने जा रहे हैं। इसमें यूजर्स को अलग-अलग 70 और 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि 399 रुपए वाले प्लान में रोज 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स के लिए अभी भी इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.4 जीबी डेटा दिया जा रहा है। गौरतलब है कि जहां 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिल रही है, वहीं 398 रुपए वाले प्लान थोड़ी कम।