Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

गैजेट

व्हाट्सएप में होगा बदलाव, नए अंदाज में दिखेगा ये फीचर

Posted at: Apr 20 2019 11:44AM
thumb

नई दिल्ली। व्हाट्सएप एंड्रॉयड के लिए जल्द ही नया इमोजी स्टाइल आने वाला है। ये स्टाइल स्टेटस अपडेट सेक्शन के लिए होगा। रिपोर्ट के मुताबिक नई इमोजी स्टाइल व्हाट्सएप बीटा 2.19.110 का हिस्सा है। हालांकि ये डेवलप्मेंट डिफाल्ट रूप से डिसेबल किया हुआ है और ये सभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है कि नया व्हाट्सएप इमोजी फीचर को एनिमेटेड व्हट्सएप स्टिकर फीचर के एक दिन बाद ही स्पॉट किया गया है।
 
ये फीचर एंड्रॉयड, आईफोन और वेब के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा। इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाट्सएप एंड्रॉयड के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का फीचर भी स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से आप स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि आप खुद को स्क्रीनशॉट लेने से ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन दूसरा यूजर स्क्रीनशॉट ले सकता है।
 
WABetaInfo ने नए इमोजी फीचर को स्पॉट किया है। ये फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.19.110 में उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि नया इमोजी स्टाइल पुराने इमोजी स्टाइल को रिप्लेस करेगा। खास बात ये है कि नया इमोजी स्टाइल स्टेटस अपडेट के लिए लिए है। इससे चैटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा। 
 
हालांकि ये फीचर व्हाट्सए बीटा वर्जन 2.19.110 में मौजूद, लेकिन फिर भी ये अभी सभी बीटा टेस्टर के लिए उपलब्द नहीं है। ये अभी तक साफ नहीं है कि व्हाट्सएप नए इमोजी स्टाइल को कब तक रिलीज करेगा। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप एनिमेटेड स्टिकर फीचर पर भी काम कर रही है। ये फीचर जल्द ही एंड्रॉयड, आईफोन और वेब सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नया डूडल यूआई टेस्ट कर रहा है, जिसे एंड्रॉयड व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.19.106 पर देखा गया है।