Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

Oppo ने सस्‍ते किए ये दो स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Posted at: Jun 15 2019 12:12PM
thumb

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चायनीज़ कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने A सीरीज़ के दो फोन के दाम कम कर दिए हैं। कंपनी ने 2 जीबी रैम वाले oppoA1k का दाम 500 रुपये तो 2जीबी और 3 जीबी रैम वाले Oppo A5s का दाम एक हज़ार रुपये घटा दिया है। इन स्मार्टफोन के नए प्राइसेज पहले ही ऐमजॉन इंडिया पर लिस्टेड हैं। दाम घटने के बाद अब Oppo A1k को 7990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 8490 रुपये थी।
वहीं 2 जीबी रैम वाले Oppo A5s का दाम 8990 रुपये है पहले इसकी कीमत 9990 रुपये थी। इसी तरह Oppo A5s के 3 जीबी रैम वाले वैरिएंट को आप अब 9990 रुपये में खरीद सकते हैं। पहले इसकी कीमत 10,990 रुपये थी। Oppo A1k को अप्रैल के आखिर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8 मेंगापिक्सेल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में मीडिया टेक हेलियो P22 प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है। फोन में 32GB का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Oppo A1k की बैटरी क्वालिटी काफी बेहतर है। इसमें 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन ColorOS 6.0 के साथ ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।
Oppo A5s अप्रैल में ही लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का HD+ इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर और 4GB तक रैम दी गई है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 64GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है।