Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

सैमसंग जल्‍द लॉन्‍च करेगा अपना ये नया स्मार्टफोन - होंगे शानदार फीचर्स

Posted at: Jul 11 2019 12:29PM
thumb

मुंबई। कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द भारत में गैलेक्सी एम सीरीज़ के तहत नया गैलेक्सी एम 60 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। इससे पहले सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इस फोन को लोगों ने भी बहुत पसंद किया हैं।
अब तक गैलेक्सी एम60 स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कई जानकारी लीक हुई है और अब एक वीडियो भी रिलीज हुई है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी एम60 स्मार्टफोन को देखा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी गैलेक्सी एम60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नहीं देगी है, बल्कि इसमें गैलेक्सी एम30 और एम40 की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है।
सैमसंग अपने अगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम60 में खास प्रोसेसर के साथ ज्यादा जीबी की रैम दे सकता है। सैमसंग इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकता है और इससे पहले रेडमी ने 7 एस में इस सेंसर का उपयोग किया है। वहीं, कंपनी इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेंसर दे सकती है। इसमें वाइड एंगल अल्ट्रा सेंसर भी शामिल हो सकता है।
सैमसंग ने अब तक गैलेक्सी एम60 को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक सूचना नहीं दी है। सैमसंग के अगामी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम60 को लेकर एक वीडियो लीक हुई है, जिसमें स्मार्टफोन को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि हम सैमसंग गैलेक्सी एम60 स्मार्टफोन की इस वीडियो की विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करते हैं।