Tuesday, 23 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई रिकॉर्ड 1,72,956 करोड़ रुपये पर

Posted at: Jul 20 2019 12:06AM
thumb

मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 6.92 प्रतिशत बढ़कर 10,141 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 9,485 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के निदेशक मंडल की शुक्रवार को यहाँ हुई बैठक के बाद वित्तीय परिणामों की घोषणा की गयी। आलोच्य तिमाही में समग्र आधार पर कंपनी ने बिक्री एवं सेवाओं से रिकॉर्ड 1,72,956 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

वस्तु एवं सेवा कर की रिकवरी में 11,607 करोड़ रुपये के नुकसान के कारण कंपनी की कुल आमदनी एक साल पहले की समान तिमाही के 1,34,847 करोड़ रुपये से 21.99 प्रतिशत बढ़कर 1,64,495 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। कंपनी का कुल व्यय भी 23.96 प्रतिशत बढ़कर 1,50,154 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका कुल व्यय 1,21,131 करोड़ रुपये रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कमजोर वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद पहली तिमाही में कंपनी की आय अच्छी रही है। उन्होंने परिणामों पर प्रसन्नता जाहिर की। कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसकी बहुचर्चित दूरसंचार सेवा रिलायंस जियो का राजस्व आलोच्य तिमाही में 44 प्रतिशत और कर पूर्व लाभ 49 प्रतिशत बढ़ा है। उसके 3.38 करोड़ नये ग्राहक बने हैं।