Saturday, 11 May, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

जल्‍द करें ले ये काम - नहीं तो बंद हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर

Posted at: Oct 19 2019 11:43AM
thumb

मुंबई। ट्राई (TRAI) की हाल की रिलीज़ के मुताबिक करीब 7 करोड़ यूज़र्स अगर 31 अक्टूबर तक अपना नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट नहीं कराते हैं तो उनका नंबर बंद हो जाएगा और दोबारा ऐक्टिवेट नहीं होगा। ट्राई ने इन दोनों कंपनियों के ग्राहकों से कहा है कि वे 31 अक्टूबर से पहले अपने नंबर पोर्ट करा लें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं 31 अक्टूबर के बाद इनकी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि एयरसेल ने 2018 के शुरुआती दिनों में ही अपना ऑपरेशन बंद कर दिया। बाद में एयरसेल ने TRAI का दरवाजा खटखटाया और उसके यूजर्स को अडिशनल UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) की सुविधा दी गई, ताकि यूजर्स सर्विस का लाभ जारी रख सकें। जब कंपनी बंद हुई तब उसके 9 करोड़ यूजर्स थे इनमें से 2 करोड़ लोग पहले ही नंबर पोर्ट करवा चुके हैं।
बता दें कि अन्य मोबाईल नेटवर्क कंपनियों की वजह से एयरसेल अपना दबदबा बनाने में नकामयाब सिद्ध हुई थी, इसलिए साल 2018 (फरवरी) में इसने अपनी सेवाएं देनी बंद कर दी। हालांकि उसके कस्टमर को परेशानी न हो, इसलिए एयरसेल द्वारा 28 फरवरी को TRAI से यूनीक पोर्टिंग कोड्स (UPC) लिया था। फलस्वरूप कंपनी के कस्टमर को अपना नंबर पोर्ट नहीं करवाना पड़ा।