Friday, 26 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

वोडाफोन आइडिया एक दिसंबर से बढ़ायेगी टैरिफ

Posted at: Nov 19 2019 2:12AM
thumb

नई दिल्ली। गलाकट प्रतिस्पर्धा और नई नीतियों के अनुरूप बकाये लाइसेंस शुल्क भुगतान के अदालती आदेश के कारण चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 51 हजार करोड़ रुपये का घाटा उठाने वाली दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एक दिसंबर से टैरिफ दरों में बढोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करते हुये वह अपने टैरिफ में एक दिसंबर से समुचित बढोतरी करेगी।
 
उसने कहा कि पूरी दुनिया में भारत में मोबाइल डाटा सबसे सस्ता है और मोबाइल डाटा सेवाओं की मांग में तेजी का रूख बना हुआ है। कंपनी ने कहा कि मार्च 2020 तक देश की 100 करोड़ आबादी को 4 जी सेवायें उपलब्ध कराने के लिए क्षमता और कवरेज दायरें में तेजी से बढोतरी की जा रही है। कंपनी को देश में सबसे बड़ा स्पेक्ट्रम फूटप्रिंट है और नेटवर्क एकीकरण कर इसमें तेजी लायी जा रही है। वह देशवासियों को डिजिटल सेवायें देने के लिए प्रतिबद्ध है।