Saturday, 27 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

एयरटेल ने मार्केट में मचाया तहलका, कम कीमत वाले 5 प्लान निकाले

Posted at: Jan 28 2020 2:21AM
thumb

मुंबई। एयरटेल कंपनी को टेलीकॉम मार्केट में आए हुए 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है, इस दौरान एयरटेल कंपनी ने मार्केट में कई सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन एयरटेल कंपनी ने हर मुश्किलों का डटकर सामना किया है। हाल ही में एयरटेल ने कम कीमत वाले 5 प्लान निकाले है।  जिनमें वैधता के साथ 6 जीबी तक डाटा मिलता है।

45 रुपये का प्लान- इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है और इसके तहत लोकल और एसटीडी कॉलिंग 2.5 पैसे प्रति मिनट की दर से की जा सकेगी। इस प्लान में कोई डाटा नहीं मिलता है। एक तरह से यह एक वैलिडिटी रिचार्ज है।
49 रुपये का प्लान- एयरटेल के इस प्लान में 38.52 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा 100 एमबी डाटा भी मिलेगा। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। 
79 रुपये का प्लान- इस प्लान में एयरटेल आपको 64 रुपये का टॉकटाइम देगा। इसके अलावा 200एमबी डाटा मिलेगा और वैधता 28 दिनों की होगी।
98 रुपये का प्लान- इस प्लान 6 जीबी डाटा मिलेगा और वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में कॉलिंग की कोई सुविधा नहीं मिलेगी, क्योंकि यह एक डाटा प्लान है। 
48 रुपये का प्लान- इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें आपको 3 जीबी डाटा मिलेगा। यह भी एक डाटा प्लान है।