Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

भारत में 6,000 से अधिक ट्विटर अकाउंट्स बंद, कर रहे थे उल्टे-पुल्टे पोस्ट

Posted at: Jan 28 2020 2:22AM
thumb

मुंबई। ट्विटर ने एक बार फिर से बड़ा कदम उठाते हुए 6,000 से अधिक अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। ट्विटर ने कहा है कि 88,000 ऐसे अकाउंट्स को चिन्हित किया गया है जो स्पैम फैलाते हैं। इन अकाउंट्स से किसी खास टॉपिक पर स्पैम कंटेंट परोस जाते हैं। इन अकाउंट्स को बंद करने को लेकर ट्विटर का कहना है कि ये सभी यूजर्स उसकी पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे और अन्य यूजर्स को निशाने पर लेकर ट्रोल कर रहे थे। इसके साथ सऊदी अरब से दूतावास की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में फेसबुक और ट्विटर सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों से लगभग 60 खातों से आपत्तिजनक सामग्री हटाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए पत्र लिखा है।
 
इसके अलावा एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ अफवाहों को रोकने के लिए काम कर रही है। वही उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोगों से अफवाह फैलाने वाले उपयोक्ताओं के खातों की जानकारी देने की भी अपील की है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'दिल्ली पुलिस ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से उनके मंच पर शामिल आपत्तिजनक सामग्री हटाने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, 'हम पिछले तीन-चार दिन से सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रख रहे हैं और आपत्तिजनक सामग्री और तनाव बढ़ाने वाले पोस्ट की पहचान की जा रही है।'