Wednesday, 24 April, 2024
dabang dunia

देश

Google अपने ऑफिस 6 जुलाई से खोलेगा, सभी वर्कर को देगा 1 हजार डॉलर

Posted at: May 27 2020 4:01PM
thumb

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए क्रमिक, चरणबद्ध तरीके से पुन: ऑफिस लौटने की तिथि 6 जुलाई निर्धारित की है। कंपनी ने साथ ही विश्व स्तर पर आवश्यक उपकरणों और ऑफिस फनीर्चर पर खर्च के लिए अपने प्रत्येक वर्कर को एक हजार डॉलर देने की घोषणा की। वर्तमान में सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी 6 जुलाई से अन्य शहरों में और अधिक बल्डिंग्स खोलना शुरू कर देगी। पिचाई ने बयान जारी कर कहा, 'परिस्थिति के अनुसार अनुमति मिलने पर रोटेशन प्रोग्राम को और स्केल करके गूगल सितंबर तक 30 प्रतिशत कायार्लय क्षमता हासिल कर लेगा।

सीईओ पिचाई ने कहा, 'हम अभी भी उम्मीद करते हैं कि अधिकांश गूगल के कर्मचारी इस साल के बाकी हिस्सों के लिए बड़े पैमाने पर वर्क फ्राम होम करेंगे। ऐसे में हम प्रत्येक वर्कर को आवश्यक उपकरण और कायार्लय फनीर्चर खर्च के लिए 1,000 डॉलर का भत्ता, या उनके देश के अनुसार बराबर मूल्य देंगे।' पिचाई के अनुसार, इस साल के लिए ऑफिस में आकर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बेहद सीमित है।