Saturday, 20 April, 2024
dabang dunia

गैजेट

एक ओर धमाका मचाने की तैयारी में जियो

Posted at: Feb 19 2018 6:35PM
thumb

मुंबई। रिलायंस जियो मार्च के अंत तक एक और बड़ा धमाका कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जियो मार्च के अंत तक जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा (JioFiber broadband) की शुरुआत कर सकता है। वहीं, इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिलायंस जियो पिछले साल (2017) में Jiofiber broadband की शुरुआत करेगा। Jiofiber broadband के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है कि यह 100 जीबी डाटा 100एमबीपीएस की स्पीड से यूजर्स को देगा। यह जियो फाइबर ब्रॉडबैंड का प्रीव्यू ऑफर होगा। 
वहीं, इस समय रिलायंस जियो देश के दस मुख्य शहरों में जियो फाइबर सेवा की टेस्टिंग कर रहा है। पिछले साल आई एक और रिपोर्ट में बताया गया था कि साल 2018 की शुरुआत में रिलायंस जियो 30 शहरों में जियो फाइबर ब्रैंड की शुरू करेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा में ही टीवी सर्विस भी ग्राहकों को मिलेगी। कंपनी टीयर टू और टीयर 3 शहरों में यह सेवा शुरू करेगी। वहीं, कंपनी का लक्ष्य पहले फेज में पांच करोड़ घरों में जियो फाइबर सेवा को पहुंचाना होगा।