Friday, 19 April, 2024
dabang dunia

गैजेट

ऑनलाइन मार्केट में रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो ने मचाई धूम

Posted at: Mar 7 2018 7:43PM
thumb

रेडमी के नोट 5 और दि रेडमी नोट 5 प्रो की बुधवार को तीसरी सेल फ्लिपकार्ट पर लगाई गई। इस बार भी रेडमी के ये दोनों मोबाइल कुछ ही सैकेंडों में आउट ऑफ स्टॉक हो गए। इस सेल में कितने मोबाइल फोन सेल हुए हैं इस बात का खुलासा फिलहाल कंपनी नहीं किया है, लेकिन 22 फरवरी को लगी इन मोबाइलों की पहली सेल में भारी-भरकम सेल हुई थी। इस सेल में महज तीन मिनट में तीन लाख हैंडसेट कंपनी ने बेंचे थे। 

इस सेल में रेडमी के नोट 5 और नोट 5 प्रो को अलग-अलग रंगों के साथ उतारा गया था, जो इस सेल का लेटेस्ट वर्जन था। सेल में कंपनी ने ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और लेक ब्लू कलर वेरिएंट के हैंड सेट बिक्री के लिए रखे थे। साथ ही नोट 5 प्रो का 6जीबी वेरिएंट ब्लैक कलर में उपलब्ध था।

-ये है रेडमी नोट 5 की कीमत

भारत में रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है। इस कीमत में 3GB रैम और 3GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आता है। कस्टमर्स 11,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट ले सकते हैं। 

-ये है रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत

रेडमी नोट 5 प्रो 13,999 रुपए की कीमत से शुरू होता है। जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज  मिलेगा। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 16,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

श्याओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कंपनी ने रेडमी नोट 5 प्रो के शुरुआती ऑर्डर में 'कैश ऑन डिलीवरी' का ऑप्शन बंद कर दिया है। दरअसल, यह कदम रीसेलिंग पर रोक लगाने के लिए किया है।

---रेडमी नोट 5 के फीचर्स 

5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले

डुअल सिम के साथ एंड्रॉइड नोगट पर आधारित मीयूआई 9 का फीचर

ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर

3-4 जीबी रैम के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर

12 मेगापिक्सल के साथ अपर्चर एफ/2.2 रियर कैमरा 

फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश

फ्रंट कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर और एलईडी सेल्फी-लाइट मॉड्यूल, ब्यूटीफाई 3.0 ब्यूटिफिकेशन तकनीक से लैस

फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी

------------------

रेडमी नोट 5 प्रो के फीचर

5.99 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले 

एंड्रॉइड नोगट के साथ 1.8 गीगाहर्ट्ज वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर

4-6GB रैम के साथ 12 और 5 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा

20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

फेस अनलॉक फीचर की सुविधा

4000mAh की बैटरी