Thursday, 28 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

इस कंपनी ने भारत में लॉन्च किए 40 आॅडियो उपकरण

Posted at: Mar 20 2018 5:54PM
thumb

नई दिल्ली। स्पेन की प्रौद्योगिकी कंपनी एनर्जी सिस्टम ने मंगलवार को भारतीय बाजार में प्रवेश करने के साथ ही 46 आॅडियो उत्पाद लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय कंपनी अल्केमी कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी से भारतीय बाजार में उसने अपने उत्पाद लॉन्च किए हैं। कम्पनी को पर्सनल आॅडियो उपकरण बनाने का दो दशकों से अधिक का अनुभव है। दुनिया के 40 देशों में यह कंपनी म्युज़िक टावर सिस्टम, म्युज़िक बॉक्स और हेडफोन, स्पीकर, होम थिएटर, पोर्टेबल आॅडियो डिवाइस आदि का कारोबार कर रही है।

कंपनी ने भारतीय बाजार में 46 उत्पाद लॉन्च किये हैं जिनमें म्युज़िक टावर सिस्टम, म्युज़िक बॉक्स (ब्ल्यूटुथ), वायर्ड और ब्लूटुथ हेडफोन आदि शामिल है। इस मौके पर एनर्जी सिस्टेम की कंट्री मैनेजर नटालिया ओवीसिनकोवा ने कहा कि भारत में एनर्जी सिस्टेम की लांच बहुत खुशी की बात है। कंपनी अभी 46 उत्पादों के साथ भारतीय बाजार में उतरी है और आगे इनका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भारत में करीब 15 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है और वित्त वर्ष 2020 तक 250 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी के उत्पाद आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में देश में तीन ब्रांड आउटलेट भी शुरू किये जाएंगे।