Friday, 29 March, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

ई-केवाईसी पूरा करने पर यह कंपनी दे रही सुपरकैश आॅफर

Posted at: Mar 21 2018 6:03PM
thumb

नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने उपयोगकर्ताओं को एक मिनट में अपने ऐप पर ई-केवाईसी (नो योर कस्टमर) पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक अनोखा आॅफर पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि इस अभियान के तहत आधार कार्ड के जरिए ई-केवाईसी करने वाले ग्राहकों को 300 रुपये का सुपरकैश दिया जायेगा। ग्राहक केवाईसी300 कोड का उपयोग करके इस आॅफर का लाभ उठा सकते हैं। उपयोगकर्ता को ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू करने के लिए ऐप में लॉग-इन करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। आधार विवरण रजिस्टर होते ही ग्राहक को अपने फोन पर ओटीपी मिलेगा। ग्राहक के द्वाराओटीपी दर्ज करते ही ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

मोबिक्विक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन प्रीत सिंह नेघोषणा करते हुए कहा, एक चरणबद्ध तरीके से पीपीआई, बैंक खातों और कार्डों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान और उपयोग संभव बनाने के लिए केवाईसी एक आवश्यक कदम है। 28 फरवरी की केवाईसी अनुपालन समयसीमा निकल जाने के बादउ पयोगकर्ताओं के बीच काफी भ्रम फैला हुआ है। इस पहल का उद्देश्य हमारे ग्राहकों को यह जानकारी देना है कि ई-केवाईसी बेहद सरल प्रक्रिया है जिसे उपयोगकर्ता के फोन पर एक मिनट में आसानी पूरा किया जा सकता है।