Thursday, 18 April, 2024
dabang dunia

बिज़नेस

वीवो ने वाय 71 पेश कर वाय सीरिज का किया विस्तार

Posted at: Apr 21 2018 3:27PM
thumb

नई दिल्ली। वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने 18.9 फुलव्यू डिस्पले और सुपर नैरो बीजल्स के साथ वीवो वाय 71 प्रस्तुत किया, जो  शानदार स्क्रीन-बॉडी अनुपात उपलब्ध कराता है। 10,900 रू. की कीमत वाला यह स्मार्टफोन सभी आॅफलाइन स्टोर्स में गोल्ड और मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध है तथा इसके अलावा यह वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और पेटीएममॉल पर भी आॅनलाइन उपलब्ध है। इस घोषणा पर टिप्पणी करते  हुए वीवो इंडिया के सीएमओ केन्नी जेंग ने कहा वीवो ने हमेशा उपभोक्ताओं की पसंद को केंद्र में रखते हुए उत्पादों का निर्माण किया है। वाय 71 की प्रस्तुति के साथ, हमने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसका डिस्पले बड़ा है और प्रदर्शन बहुत अच्छा है और इसमें अधिक बेहतर कैमरा क्षमताएं हैं।

आपके हाथ के आकार के अनुरूप बनाया गया नया सुपर नैरो बीजलल्स के साथ 18.9 फुलव्यू डिस्पले की पेशकश करता है जो उपभोक्ताओं के दृश्व्य अनुभव को बढ़ता है। अन्य फोन्स की मानक 16:9 आस्पेक्ट रेशो की तुलना में एक काम्पेक्ट और कम वजन वाले प्रारूप में 12.5: अधिक कंटेंट प्रदर्शित करता है जो एक हाथ से संचालन के लिए उपयुक्त है। एक नई हाई पोलीमर नैनो- ब्लास्टिंग तकनीक के साथ , स्मार्टफोन अधिक आधुनिक दिखाई देता है और पूरे दिन उपयोग के लिए बेहतर पकड़ उपलब्ध्ध कराता है।